बिजली सुधार रहे लाइनमैन आया करंट की चपेट में, खंभे से गिरकर मौत, ठेकेदार पर FIR की मांग

रीवा. विद्युत सुधार कार्य में लगे श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई. घटना बीती रात की है. घटना के बाद आनन-फानन में लाइनमैन को अस्पताल लाया गया, जहाँ चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ठेकदार पर आरोप लगाते हुए आक्रोशित परिजनों ने सिरमौर रोड पर शव को रखकर जाम लगा दिया और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग करने लगे.
प्रकाश मिश्रा निवासी सगरा लाइनमैन के सहायक पद पर कार्य कर रहा था. कल शाम वकक्षेरा सब स्टेशन से लगे ट्रांसफार्मर में बिजली सुधार कार्य कर रहा था. इसी दौरान बिजली लाइन चालू हो गई. जिसके चलते श्रमिक करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया. आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आक्रोशित परिजनों ठेकेदार के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर करने सहित कार्रवाई की मांग को लेकर सिरमौर रोड सगरा में जाम लगा दिए. हालाँकि घंटों समझाइश और मांगें मानने के बाद जाम खोल दिया गया.


© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS