Lock-Down : टीआई समेत पुलिसकर्मियों से मारपीट, मौके पर पहुंचा फोर्स

Lock-Down : टीआई समेत पुलिसकर्मियों से मारपीट, मौके पर पहुंचा फोर्स
X
पुलिस ने मौके से दो महिलाओं और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर-

देवास। लॉक डाउन के दौरान देवास में कुछ युवकों द्वारा पुलिस के साथ बदतमिजी की खबर आ रही है। टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की भी जानकारी मिली है। यह घटना तब हुई, जब लॉक डाउन के दौरान पुलिस गश्ती कर रही थी।

जानकारी के अनुसार, उज्जैन रोड पर एकता नगर में मल्टी के पीछे कुछ युवक बैठे हुए थे। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब युवकों को घर जाने की हिदायत दी तो एक युवक ने खुद को वकील बताते हुए आरक्षक के साथ झूमाझटकी करना शुरू कर दिया। आरक्षक को एक चांटा भी मार दिया, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

इस दौरान पुलिस बल पर पथराव करने के साथ झूमा झटकी की गई। टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता करते हुए महिला और पुरुषों ने मारपीट की। जिससे कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं। पुलिस ने मौके से दो महिलाओं और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। एक युवती तो पुलिस वाहन में बैठने को तैयार नहीं थी, जिसे सख्ती से पुलिस ने वाहन में बिठाया।

Tags

Next Story