लॉक डाउन : राशन दुकान खुलते ही उमड़ी भीड़, वितरण व्यवस्था अव्यवस्थित

हटा (दमोह)। लॉक डाउन के दौरान राशन दुकानों में समय पर राशन न पहुंचने और वितरण की समुचित व्यवस्था न होने के कारण भीड़ बढ़ने की खबरें आ रही हैं। ताजा जानकारी दमोह के हटा इलाके की है, जहां राशन दुकान खुलते ही हितग्राहियों की भीड़ लग गई।
गौरतलब है कि लॉक डाउन के बाद लोगों का बाहर निकलना बंद है। ऐसे में जीवनचर्या के लिए जरूरी सामानों की किल्लत भी हो रही है। प्रशासन ने राशन दुकानों के माध्यम से जरूरी सामान वितरण करने की घोषणा की जरूर है, लेकिन सभी राशन दुकानों में यह काम व्यवस्थित ढंग से नहीं हो पा रहा है।
भीड़ एकत्र ना हो पाए, इसलिए ही इस लॉक डाउन को कॉल किया गया था, लेकिन राशन दुकानों में भीड़ लग रही है। जैसे ही राशन दुकान खुली, लोगों की भीड़ लग गई है। यह मामला हटा के गांधी वार्ड की है, जहां उमड़ी भीड़ को लेकर प्रशासन ने भी चुप्पी साध ली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS