लॉकडाउन : TI ने दी टपकाने की धमकी, एसपी ने किया लाइन अटैच

लॉकडाउन : TI ने दी टपकाने की धमकी, एसपी ने किया लाइन अटैच
X
टीआई ने सोशल मीडिया पर लोगों को खुली धमकी दे दी। पढ़िए पूरी खबर-

उज्जैन। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है। इसी बीच एकटीआई ने सोशल मीडिया पर लोगों को खुली धमकी दे दी। पोस्ट में टीआई द्वारा किये गए आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग के कारण एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

उज्जैन के महिदपुर टीआई संजय वर्मा ने बीती रात करीब 9:15 बजे एक मीडिया चैनल के व्हाट्सएप ग्रुप पर तीन पोस्ट डाले। पोस्ट में टीआई ने लिखा कि- 'आप डिस्टेंस नहीं रखेंगे तो हम इलाज करेंगे। आप लोग मान जाओ नहीं तो मैं एक स्नैप शूटर हूं।'

इसके बाद टीआई संजय वर्मा ने यह भी लिखा कि- 'मैं सिल्वर मैडिलिस्ट हूं। 7 सेकेंड में टपका दूंगा, आप लोग मुझे याद रखोगे। सोशल मीडिया पर 3 पोस्ट के बाद टीआई संजय वर्मा ने इन्हें दूसरे ग्रुप में पोस्ट करने की अपील की। लोगों ने ये पोस्ट टीआई के नाम से दूसरे ग्रुप में फॉरवर्ड भी कर दी।

खबर फैलते ही एसपी सचिन अतुलकर ने महिदपुर टीआई संजय वर्मा को लाइन अटैच कर दिया है।

Tags

Next Story