नीमच में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा - आपने आम खाना तो सिखा दिया लेकिन बेरोजगारों के लिए क्या किया

नीमच में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा - आपने आम खाना तो सिखा दिया लेकिन बेरोजगारों के लिए क्या किया
X
नीमच में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने आम खाना तो सिखा दिया, कुर्ता काटना तो सिखा दिया, लेकिन पांच साल में बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया इस पर कुछ नहीं कहते हैं।

नीमच। नीमच में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने आम खाना तो सिखा दिया, कुर्ता काटना तो सिखा दिया, लेकिन पांच साल में बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया इस पर कुछ नहीं कहते हैं।

आज देश में सबसे अधिक बेरोजगारी है। राहुल गांधी ने कहा कि पांच सालों में पीएम ने झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह और पीएम मोदी झूठ बोलते हैं। हमने कर्ज माफी किया है। हमारी सरकार ने शिवराज सिंह के रिश्तेदारों का भी कर्ज माफ किया है। राहुल गांधी ने कहा कि कर्ज माफी को लेकर नरेंद्र मोदी कहते हैं कि पैसा कहां से आएगा। लेकिन मैं कहता हूं कि पैसे की कोई कमी नहीं है। मेरी सरकार आएगी तो मैं सबसे पहले अनिल अंबानी की जेब में से निकाल कर किसानों को पैसे दूंगा। न्याय योजना में डालूंगा।

राहुल गांधी ने कहा कि एक चोर को 35 हजार करोड़ देकर लंदन भेजा जाता है लेकिन मंदसौर के किसान को 20 हजार के लिए गोली मार दी जाती है। मैंने मंदसौर के किसानों से कह दिया है कि कर्ज नहीं चुकाने पर किसी भी किसानों को तंग नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही राहुल गांधी ने यह भी कहा कि इतिहास में पहली बार किसानों के लिए बजट सत्र बुलाया जाएगा।

कमलनाथ - हम वचन देते हैं प्रवचन नहीं

कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के कर्ज माफी के लिए वचन बद्ध है। हमने अब तक 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है। चुनाव समाप्त होने के बाद हम सभी किसानों का कर्ज माफ करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें कर्ज माफी को लेकर शिवराज सिंह या मोदी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वचन देती है, प्रवचन नहीं करती है। वहीं इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहले लड़े थे और अब लडेंगे चोरों से। इसके साथ ही उन्होंने चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story