हेमंत करकरे के जूनियर रियाजुद्दीन देशमुख ने भरा नामांकन, साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

हेमंत करकरे के जूनियर रियाजुद्दीन देशमुख ने भरा नामांकन, साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
X
मुंबई आतंकी हमले के दौरान शहीद एटीएस चीफ हेमंत करकरे के पूर्व सहयोगी रिटायर्ड एसीपी रियाजुद्दीन देशमुख ने भोपाल से निर्दलीय नामांकन किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र पुलिस के सबसे बेहतरीन और ईमानदार अधिकारियों में से एक को बदनाम होते नहीं देख सकता।

भोपाल. मुंबई आतंकी हमले के दौरान शहीद एटीएस चीफ हेमंत करकरे के पूर्व सहयोगी रिटायर्ड एसीपी रियाजुद्दीन देशमुख ने भोपाल से निर्दलीय नामांकन किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र पुलिस के सबसे बेहतरीन और ईमानदार अधिकारियों में से एक को बदनाम होते नहीं देख सकता। करकरे ने सभी पेशेवर मामलों में मेरा मार्गदर्शन किया था और वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहते थे। इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

क्या कहा था साध्वी प्रज्ञा ने -

भोपाल में उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से लगातार साध्वी के विवादित बयान सामने आ रहे हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि 'मैंने हेमंत करकरे ( मुंबई एटीएस चीफ) को कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा। ठीक सवा महीने बाद सूतक लगता है। जिस दिन में जेल गई थी, उस दिन उसे सूतक लग गया था और ठीक सवा महीने बाद जिस दिन आतंकवादियों ने इसको मारा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story