लोकसभा चुनाव 2019: कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लोकसभा चुनाव न लड़ने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, इंदौर की जनता,कार्यकर्ता व देशभर के शुभचिंतकों की इच्छा है कि मैं LS चुनाव लड़ूं,पर हम सभी की प्राथमिकता समर्थ और समृद्ध भारत के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है।
उन्हाेंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता मोदी जी के साथ खड़ी है, मेरा बंगाल में रहना कर्तव्य है, अतः मैंने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है। बता दें कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय महासचिव होने के साथ पश्चिम के प्रभारी भी हैं।
आशा है कि आप भी देशहित एवं पार्टीहित के मेरे निर्णय से सहमत होंगे व पार्टी जिन्हें भी प्रत्याशी बनायेगी,उनकी जीत के लिये, जी जान से जुट जायेंगे
— Chowkidar Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) 17 अप्रैल 2019
मेरी न सिर्फ इंदौर बल्कि पूरे देश के मतदाताओं से विनती है, कि NDA जैसी मजबूत सरकार एवं मोदीजी जैसे मजबूत PM के लिए मतदान करें।
यही विनय https://t.co/lqCc9dpNBg
आशा है कि आप भी देशहित एवं पार्टीहित के मेरे निर्णय से सहमत होंगे व पार्टी जिन्हें भी प्रत्याशी बनायेगी। उनकी जीत के लिये, जी जान से जुट जाएंगे। मेरी न सिर्फ इंदौर बल्कि पूरे देश के मतदाताओं से विनती है, कि NDA जैसी मजबूत सरकार एवं मोदीजी जैसे मजबूत PM के लिए मतदान करें।
इंदौर की जनता,कार्यकर्ता व देशभर के शुभचिंतकों की इच्छा है कि मैं LS चुनाव लड़ूं,पर हमसभी की प्राथमिकता समर्थ+समृद्ध भारत के लिये श्री @narendramodi को पुनः PM बनाना है
— Chowkidar Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) 17 अप्रैल 2019
पश्चिमबंगाल की जनता मोदीजी के साथ खड़ी है,मेरा बंगाल रहना कर्तव्य है,अतः मैंने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है https://t.co/5x3QG0mNuI
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का सिद्धांत है, जहां सवाल देशहित और पार्टी हित का हो वहां स्वयं का कोई महत्व नहीं रह जाता। हमारे सामने पश्चिम बंगाल में पार्टी को अधिकाधिक सीटे जिताने का लक्ष्य है,यह लक्ष्य जितना बड़ा है उतनी ही बड़ी चुनौती भी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS