सागर में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा - वर्षों तक देश पर जो जुल्म हुए, उसका हिसाब करेगी जनता Watch Video

सागर। सागर में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि वर्षों तक देश पर जो जुल्म और अत्याचार हुए हैं, जनता उसका हिसाब करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने जो जो काम समय पर नहीं किया। उसे पूरा करने में देश की जो ऊर्जा, पैसा और संसाधन लग रहे हैं उसके गुनहगार सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस वाले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आपराधिक लापरवाही का ही परिणाम है कि जो काम आजादी के बाद, 25 साल में पूरे हो जाने चाहिए थे, उसके लिए अब हमें 21वीं सदी में पूरी शक्ति लगानी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि मैं ये भी दावे के साथ कह सकता हूं कि अगर कांग्रेस सत्ता में रहती तो ये काम भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने तक भी पूरा नहीं करती। आज हर गरीब के पास शौचालय की सुविधा हो, हर घर में बिजली हो, हर घर की रसोई में गैस सिलेंडर हो। हर गरीब के पास आयुष्मान भारत का कार्ड हो, हर गांव सड़क से जुड़ा हो ऐसी तमाम सुविधाओं के लिए हम दिन- रात एक कर रहे हैं। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि एक प्राइम मिनिस्टर इन वेटिंग के समझदार होने के इंतजार में कांग्रेस ने 10 साल तक एक एक्टिंग प्राइम मिनिस्टर बनाए रखा।
PM Modi in Sagar,Madhya Pradesh: Chahe remote se sarkar chalani ho ya phir video game khelna ho,actor se zayada yeh log soch nahi pate.Tabhi toh Prime Minister in making ke samajhdar hone ke intezar mein Congress ne 10 saal tak iss desh par ek acting Prime Minister thop diya tha. pic.twitter.com/Isrc7KYM4U
— ANI (@ANI) May 5, 2019
तीन तलाक को लेकर विपक्ष को घेरा -
पीएम ने कहा कि आज दुनिया के अनेक मुस्लिम देशों में तीन तलाक नहीं है। हम भी भारत की मुस्लिम महिलाओं को वही अधिकार देना चाहते हैं। ये अधिकार देने वाला क़ानून हम संसद में लाये हैं। लेकिन महामिलावटी लोग इसको रोकने के लिए दिन-रात कोशिश कर रहे हैं।
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें -
कांग्रेस के नामदारों ने अपने वंश का फायदा करने के लिए देश की कई पीढ़ियों के साथ अन्याय किया है।
देश ने जो समय दिया था उसका उपयोग नामदारों ने अपने भ्रष्टाचार और काले धन के भंडार को बढ़ाने के लिए किया।
एक प्राइम मिनिस्टर इन वेटिंग के समझदार होने के इंतजार में कांग्रेस ने 10 साल तक एक एक्टिंग प्राइम मिनिस्टर बनाए रखा।
कांग्रेस के नामदार ने स्वीकार कर लिया है कि मोदी पर जो झूठे आरोप लगाए जा रहे थे उनका एकमात्र लक्ष्य मोदी की छवि को धूमिल करना था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS