लोकसभा चुनाव 2019 : 12 मई को इंदौर में होने वाला पीएम मोदी का रोड शो रद्द

लोकसभा चुनाव 2019 : 12 मई को इंदौर में होने वाला पीएम मोदी का रोड शो रद्द
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंदौर में होने वाला रोड शो रद्द कर दिया गया है। मोदी की व्यस्तता के चलते रोड शो को रद्द किया गया है। भाजपा शहर प्रमुख गोपी नेमा ने पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि 12 मई को मोदी का रोड शो आयोजित किया जाना था।

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंदौर में होने वाला रोड शो रद्द कर दिया गया है। मोदी की व्यस्तता के चलते रोड शो को रद्द किया गया है। भाजपा शहर प्रमुख गोपी नेमा ने पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि 12 मई को मोदी का रोड शो आयोजित किया जाना था। बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक पीएम का रोड शो होना था। लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इंदौर दौरे को लेकर पुलिस ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। दौरे को देखते हुए खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र के मुताबिक, वीआईपी के आगमन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2000 पुलिस अफसर-कर्मचारियों की मांग की गई है। क्राइम ब्रांच को भी निगरानी के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि पीएम मोदी दशहरा मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके जरिए बीजेपी लोकसभा चुनाव की मालवा-निमाड़ की सारी सीटों पर असर डालने की तैयारी है, ताकि खंडवा, खरगोन, देवास-शाजापुर, उज्जैन और मंदसौर जैसी सीटों पर भी पार्टी को लोकसभा चुनाव में फायदा मिल सके।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story