51 पंडितों के स्वस्ति वाचन के साथ अमित शाह के शाही रोड शो का आगाज, मोदी - मोदी के नारों से गूंजा भोपाल

51 पंडितों के स्वस्ति वाचन के साथ अमित शाह के शाही रोड शो का आगाज, मोदी - मोदी के नारों से गूंजा भोपाल
X
भोपाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो शुरु हो गया है। भवानी चौक से रोड शो की शुरुआत हुई है। स्वस्ति वाचन के साथ रोड शो का आगाज किया गया है। बताया जा रहा है कि 51 पंडितों ने स्वस्ति वाचन कर रोड शो की शुरुआत किया।

भोपाल। भोपाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो शुरु हो गया है। शाह पुराने शहर के मुख्य इलाकों में करीब ढाई किलोमीटर तक का रोड शो करेंगे। भवानी चौक से इसकी शुरुआत हुई है, जो सुभाष चौक, लोहा बाजार, धोड़ा नक्कास होते हुए बस स्टैंड चौराहा तक तीन घंटे में पूरा होगा। बता दें कि स्वस्ति वाचन के साथ रोड शो का आगाज किया गया। बताया जा रहा है कि 51 पंडितों ने स्वस्ति वाचन कर रोड शो की शुरुआत किया। इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता रोड शो का हिस्सा बन रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ता भगवा साफ पहने मोदी मोदी के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। अमित शाह के रोड शो को लेकर सुरक्षा के भारी चाक चौबंद किया गया है। इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह, भोपाल बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा, प्रभात झा सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेता रोड शो में शामिल है। बता दें कि भोपाल में 12 मई को चुनाव होना है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story