चुनाव ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत, चुनाव आयोग की तरफ से 15 लाख की सहायता राशि की घोषणा Watch Video

चुनाव ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत, चुनाव आयोग की तरफ से 15 लाख की सहायता राशि की घोषणा Watch Video
X
बैतूल लोकसभा चुनाव में सोमवार को मतदान केंद्र पर तैनात होमगार्ड जवान की मौत हो गई। जवान की मौत के बाद चुनाव आयोग ने उनके परिजनों को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की है।

बैतूल. बैतूल लोकसभा चुनाव में सोमवार को मतदान केंद्र पर तैनात होमगार्ड जवान की मौत हो गई। जवान की मौत के बाद चुनाव आयोग ने उनके परिजनों को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की है। बताया जा रहा है कि होमगार्ड जवान का नाम महेश दुबे है। बीते रविवार की रात महेश टॉयलेट में गया, जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तब उसके साथियों ने दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद देखा कि महेश बेसुध पड़ा हुआ था। जिसके जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद महेश का पार्थिव शरीर उसके घर जबलपुर भेज दिया गया है।


बता दें कि आज मध्यप्रदेश की सात सीटों पर मतदान किया जा रहा है। आज एमपी में लोकसभा की टीकमगढ़, होशंगाबाद, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और बैतूल सीट के लिए मतदान हो रहा है. इन 7 सीटों में 55 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।लोकसभा की इन 7 सीटों पर कुल 110 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से 101 पुरुष और 9 महिलाएं हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story