स्टेयरिंग फेल और सड़क से उतरी मतदान दल की बस, टला बड़ा हादसा, 6 महिला कर्मचारी घायल See Photo

स्टेयरिंग फेल और सड़क से उतरी मतदान दल की बस, टला बड़ा हादसा, 6 महिला कर्मचारी घायल See Photo
X
लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगी बस स्टेयरिंग फेल होने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बस सोमवार को होने वाले पांचवे चरण के मतदान के लिए मतदान दल को लेकर जा रही थी।

खंडवा। लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगी बस स्टेयरिंग फेल होने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बस सोमवार को होने वाले पांचवे चरण के मतदान के लिए मतदान दल को लेकर जा रही थी। तभी अचानक बस क्रमांक एमपी एफ 0032 का स्टेयरिंग फेल होने के वह सड़क उतर गई। हादसे में बस में सवार 6 महिला कर्मचारी घायल गईं।


घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने घायलों से चर्चा कर उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायल मतदान कर्मियों की जगह अब रिजर्व मतदान कर्मचारी तैनात किए गए हैं। सभी मतदान कर्मी हरसूद क्षेत्र में सोमवार को होने वाले मतदान के लिए निकले थे। इसके पहले सभी को खंडवा से ईवीएम मशीन का वितरण किया गया।


लोकसभा क्रमांक 329 बैतूल अनुसूचित जनजाति के विधानसभा क्रमांक 176 हरसूद मतदान दल लेकर जा रही लोकसभा चुनाव में लगी अमरज्योती की बस है। घटना अमलपुरा के पास खंडवा हरसूद मार्ग की बस का स्टेरिंग फेल होने से बस सड़क से नीचे उतर गई थीं जिला निर्वाचन अधिकारी गढ़पाले ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल जाना और उन्हें जिला चिकित्सालय भर्ती कराया।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story