'राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव' में बोले सीएम कमलनाथ, कमजोर डिलीवरी सिस्टम के चलते योजनाएं असफल साबित हो रहीं Watch Video

राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव में बोले सीएम कमलनाथ, कमजोर डिलीवरी सिस्टम के चलते योजनाएं असफल साबित हो रहीं Watch Video
X
राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव (Right To Health Conclave) में मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Kamal Nath) ने कहा, राइट टू हेल्थ (Right To Health) जनता के लिए बुनियादी अधिकार है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) पहला राज्य होगा जहां ये अधिकार दिया जायेगा।

मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस पर भोपाल के मिन्टो हॉल में दो दिवसीय 'राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सुबह 11 बजे किया। स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सत्र की अध्यक्षता की। इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, राइट टू हेल्थ जनता के लिए बुनियादी अधिकार है। मध्यप्रदेश पहला राज्य होगा जहां ये अधिकार दिया जायेगा।

उन्होंने कहा, जब हम हेल्थ की बात करते हैं, तब हम सुविधाओं की बात करते हैं। ह्यूमन रिसोर्स की बात करते हैं तब भी सुविधाओं की बात करते हैं। हमारे पास सारी सुविधा हैं, बहुत सारी योजनायें हैं। लेकिन डिलीवरी सिस्टम ठीक नहीं होने के कारण ये योजनाएं असफल साबित हो रही हैं। बहुत जल्द इसमें सुधार कर लिया जाएगा। सीए कमलनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा, प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। हमें इस परिवर्तन को समझकर भविष्य के लिए योजना तैयार करनी होगी।


यही नहीं ऑपरेशन और पोस्ट केअर के बारे में भी हमें सोचना होगा। हर 50 किलोमीटर पर प्राइमरी हेल्थ सेंटर है। लेकिन कितने प्राइमरी हेल्थ सेंटर काम कर रहे है यह पता करना होगा साथ ही डॉक्टरों को भी समझना होगा कि वे समाज सेवा कर रहे है। आज हमारे पास क्वालिफाइड फैकल्टी की काफी कमी है। जिसकी वजह से अच्छे डॉक्टर्स भी नहीं है। इस संबंध में मैंने मेडिकल कॉलेज के डीन कहा कि मैं स्वयं आपकी फैकल्टी का ऑडिट करूंगा। मैंने उनसे पूछा कि हमारे पास क्वालिफाइड फैकल्टी क्यो नहीं है और केवल कुछ शहरों से ही सभी लोग क्यों लिए गए हैं।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story