सतना में मासूम की हत्या पर पूर्व सीएम शिवराज ने ट्वीट कर पूछा, कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे? Watch Video

सतना में मासूम की हत्या पर पूर्व सीएम शिवराज ने ट्वीट कर पूछा, कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे? Watch Video
X
मध्यप्रदेश सतना जिले में अमरपाटन के चोरहटा गांव में 13 साल के मासूम ​विकास प्रजापति का अपहरण और ​मौत का मामला राजनीति तूल पकड़ता जा रहा है।

मध्यप्रदेश सतना जिले में अमरपाटन के चोरहटा गांव में 13 साल के मासूम ​विकास प्रजापति का अपहरण और ​मौत का मामला राजनीति तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार सुबह मैहर के बंसीपुर में कुएं से बच्चे का शव बरामद होने के बाद ​पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट कर कहा, सरकार अब तो आंखें खोलो। कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे? पहले भी सतना में दो मासूम भाइयों की अपहरण के बाद हत्या हुई थी, लेकिन सरकार उसके बाद भी नहीं चेती। प्रदेश में कानून-व्यवस्था कहीं नहीं है।

वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी इस मामले में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, श्रेयांश ओर प्रियांश को खोने की घटना को 6 माह भी पूरे नहीं हुए और फिर से सतना के खोवा व्यापारी के 13 वर्षीय बालक का डकैतों ने अपहरण कर 10 लाख फिरौती मांगी है। @INCMP सरकार में ही डकैत समस्या सिर उठा लेती है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story