सतना में मासूम की हत्या पर पूर्व सीएम शिवराज ने ट्वीट कर पूछा, कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे? Watch Video

मध्यप्रदेश सतना जिले में अमरपाटन के चोरहटा गांव में 13 साल के मासूम विकास प्रजापति का अपहरण और मौत का मामला राजनीति तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार सुबह मैहर के बंसीपुर में कुएं से बच्चे का शव बरामद होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट कर कहा, सरकार अब तो आंखें खोलो। कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे? पहले भी सतना में दो मासूम भाइयों की अपहरण के बाद हत्या हुई थी, लेकिन सरकार उसके बाद भी नहीं चेती। प्रदेश में कानून-व्यवस्था कहीं नहीं है।
सतना में मासूम की अपहरण बाद हत्या की घटना हृदय विदारक है। आत्मा हिल गई। पहले भी सतना में दो मासूम भाइयों की अपहरण के बाद हत्या हुई थी, लेकिन सरकार उसके बाद भी नहीं चेती। प्रदेश में कानून-व्यवस्था कहीं नहीं है। सरकार अब तो आंखें खोलो। कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे?
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 18, 2019
वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी इस मामले में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, श्रेयांश ओर प्रियांश को खोने की घटना को 6 माह भी पूरे नहीं हुए और फिर से सतना के खोवा व्यापारी के 13 वर्षीय बालक का डकैतों ने अपहरण कर 10 लाख फिरौती मांगी है। @INCMP सरकार में ही डकैत समस्या सिर उठा लेती है।
श्रेयांश ओर प्रियांश को खोने की घटना को 6माह भी पूरे नही हुए और फिर से सतना के खोवा व्यापारी के 13 वर्षीय बालक का डकैतों ने अपहरण कर 10 लाख फिरौती मांगी है। @INCMP सरकार में ही डकैत समस्या सिर उठा लेती है।
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) August 18, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS