रायसेन जिले में बारिश ने मचाई तबाही, घरों में घुसा पानी

रायसेन जिले में बारिश ने मचाई तबाही, घरों में घुसा पानी
X
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में लगाता हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। बरेली में शनिवार रात 2 बजे से लगातार हो रही तेज मूसलाधार बारिश के कारण लोगों के घर में पानी भर गया है।

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में लगाता हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। बरेली में शनिवार रात 2 बजे से लगातार हो रही तेज मूसलाधार बारिश के कारण लोगों के घर में पानी भर गया है। सड़कों पर 3 फुट से ऊपर पानी पहुंच गया। अगर इसी तरह बारिश रही तो और ज्यादा हालात बिगड़ सकते हैं।

बतादें भारी बारिश के कारण जिले के सुल्तानपुर में एक मकान धराशायी हो गया। हादसे में दो साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य लोग घायल हो गए। वहीं बेगमगंज में भी बीती रात पुल पार करते समय दो युवक बह गए। इसमें से एक की मौत हो गई।

सोमवार को भी दिन भर बारिश का दौर जारी है रहने से विदिशा रोड पर पड़ने वाले कोड़ी नाले में उफान के आने से एनएच 146 बंद हो गया। रायसेन जिले समेत अन्य जिलों में भी भारी बारिश का दौर जारी है, इस कारण डेमों के गेट खुल जाने से सभी नदी नाले उफान पर हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story