नेता प्रतिपक्ष ने कहा ऊपर से आदेश आए तो एक दिन भी टिक नहीं पाएगी सरकार, कमलनाथ ने दी अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती Watch Video

नेता प्रतिपक्ष ने कहा ऊपर से आदेश आए तो एक दिन भी टिक नहीं पाएगी सरकार, कमलनाथ ने दी अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती Watch Video
X
कर्नाटक में जेडीएस कांग्रेस की साझा सरकार के गिरने के बाद अब एमपी में भी सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसका असर विधानसभा में भी देखने को मिला। विधानसभा में शिवराज सिंह ने कहा कि सरकार के पास अपना बहुमत नहीं है तो इसे अल्पमत ही कहा जाएगा।

भोपाल। कर्नाटक में जेडीएस कांग्रेस की साझा सरकार के गिरने के बाद अब एमपी में भी सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसका असर विधानसभा में भी देखने को मिला। विधानसभा में शिवराज सिंह ने कहा कि सरकार के पास अपना बहुमत नहीं है तो इसे अल्पमत ही कहा जाएगा। इसमें व्यथित होने की जरूरत नहीं है। वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि ऊपर से आदेश हुआ तो एक दिन भी सरकार नहीं टिक पायेगी। जिसके बाद सीएम कमलनाथ ने शिवराज सिंह को चुनौती दिया कि अगर अल्पमत की सरकार है तो क्यों न आज ही अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए। उन्होंने कहा कि ये जो लोग है बिकाऊ नहीं है। हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी और विकास की नई इबारत लिखेगी। बीएसपी विधायक रामबाई ने भी सरकार का समर्थन किया और कहा कि हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story