एमसीयू के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला की अग्रिम जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

एमसीयू के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला की अग्रिम जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
X
माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। कुठियाला ने भोपाल जिला अदालत में याचिका दायर किया था लेकिन वकीलों के हड़ताल के कारण मंगलवार को सुनवाई नहीं हो पाई।

भोपाल। माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। कुठियाला ने मंगलवार को भोपाल जिला अदालत में याचिका दायर किया था लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो पाई। बता दें कि EOW ने 11 जून को पूछताछ के लिए तलब किया किया था। लेकिन कुठियाला EOW के सामने पेश नहीं हुए। कुठियाला ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर 27 जून के बाद पेश होने की बात कही थी।

बता दें कि एमसीयू में आर्थिक अनियमितताओं को लेकर शासन स्तर पर जांच टीम का गठन किया गया था। इस टीम की रिपोर्ट के आधार पर ईओडब्ल्यू ने नियुक्ति सहित आर्थिक गड़बड़ी के मामले में पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story