जिस जर्जर मकान को बचाने के लिए विधायक ने चलाया था बल्ला, मंगलवार को उसे तोड़ेगा नगर निगम

जिस जर्जर मकान को बचाने के लिए विधायक ने चलाया था बल्ला, मंगलवार को उसे तोड़ेगा नगर निगम
X
जिस जर्जर मकान को बचाने के लिए विधायक आकाश ने निगम के अधिकारी को बल्ले से मारा था, उसे मंगलवार को निगम तोड़ेगा। बताया जा रहा है कि नगर निगम मकान को रविवार को ही तोड़ने वाला था लेकिन पर्याप्त पुलिस बल नहीं होने के कारण कार्रवाई आगे बढ़ा दी गई।

इंदौर। जिस जर्जर मकान को बचाने के लिए विधायक आकाश ने निगम के अधिकारी को बल्ले से मारा था, उसे मंगलवार को निगम तोड़ेगा। बताया जा रहा है कि नगर निगम मकान को रविवार को ही तोड़ने वाला था लेकिन पर्याप्त पुलिस बल नहीं होने के कारण कार्रवाई आगे बढ़ा दी गई। बता दें कि इंदाैर शहर में निगम द्वारा 26 अति खतरनाक भवनों को चिन्हित किया गया था। इनमें से 10 को जमींदोज कर दिया गया। 11वें मकान को तोड़ने के दौरान विधायक से विवाद हुआ था। वहीं, शेष 15 मकानों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के मामले में गिरफ्तार हुए बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को रविवार सुबह जेल से रिहा कर दिया गया। शनिवार को भोपाल की स्पेशल कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुरेश सिंह ने आकाश विजयवर्गीय की जमानत अर्जी पर सुनवाई की थी, जिसमें उन्होंने 50 हजार और 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story