अगले कुछ घंटों में मध्यप्रदेश में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। मप्र के कई जिलों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि सोमवार को भाेपाल समेत प्रदेश के 46 शहराें में बारिश हुई। भाेपाल में 0.64 सेमी, नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा 11.60 सेमी पानी बरसा।
इन 26 जिलों में भारी बारिश के आसार
धार, इंदौर, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर व सीहोर जिले में 24 घंटे के अंदर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 3.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। यह तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री कम है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 0.7 डिग्री न्यूनतम तापमान घटा है। मंगलवार को भोपाल का मौसम मेघमय रहेगा। वहीं, गरज चमक के साथ तेज हवा चलने की संभावना है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS