पत्नी की बीमारी के नाम पर बनवाया पास, शहर में घूम कर बेचता था गुटखा

पत्नी की बीमारी के नाम पर बनवाया पास, शहर में घूम कर बेचता था गुटखा
X
चूनाभटटी पुलिस ने रविवार दोपहर विदिशा के व्यापारी से 95 हजार का राजश्री गुटखा बरामद किया है। व्यापारी भोपाल में किसी व्यापारी की मांग पर यह माल लेकर पहुंचा था। चौंकाने वाली बात तो यह है कि व्यापारी ने लॉकडाउन में अपनी पत्नी की बीमारी का पास बनवाया।

चूनाभटटी पुलिस ने रविवार दोपहर विदिशा के व्यापारी से 95 हजार का राजश्री गुटखा बरामद किया है। व्यापारी भोपाल में किसी व्यापारी की मांग पर यह माल लेकर पहुंचा था। चौंकाने वाली बात तो यह है कि व्यापारी ने लॉकडाउन में अपनी पत्नी की बीमारी का पास बनवाया।

पुलिस व्यापारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही है। एसपी सांई कृष्ण एस थोटा के अनुसार थाना चूनाभट्टी पुलिस को रविवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर गल्ला मंडी विदिशा के रहने वाले राधा वल्लभ अग्रवाल को रोक कर उनकी कार की तलाशी ली।

कार से राजश्री गुटखा पाउच अवैध रूप से रखे हुए थे। काफी मात्रा में राजश्री के पैकेट व जर्दे की कीमती करीब 95 हजार रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में सामने आया है कि विदिशा के व्यापारी ने निजी हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर विदिशा से पास बनवाया था, जो भोपाल में पास का दुरुपयोग कर अवैध रूप से गुटखा बेचते हुए पकड़ा गया।गुटख

Tags

Next Story