मध्यप्रदेश : ब्लैकमेल से परेशान युवक ने किया सुसाइड, टीआई सस्पेंड

राजगढ़। एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने ख़ुदकुशी करने के पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें पुलिसकर्मी, एक सरपंच एवं बीईओ पर पांच लाख रुपये मांगने के आरोप लगाया है। वीडियो में मृतक ने बताया कि रूपये नहीं देने पर उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने का दबाव बनाया जा रहा था।
यह घटना मलावर थाने के गांव तलावड़ा महाराजा का है, जहां रामस्वरूप लववंशी ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे घर पर ही फांसी लगा ली। फांसी लगाने के पहले उसने स्वयं का वीडियो बनाया था। वीडियो में आरोप लगाया है कि उसे भी उसके मित्र गोलू के साथ दुष्कर्म के मामले में फंसाने के लिए मलावर थाने के एएसआई शर्मा द्वारा धमकी दी गई। बचाने के लिए एएसआई सहित मलावर सरपंच व देवीसिंह एवं बीईओ द्वारा पैसों की मांग की गई। वीडियो में आरोप लगाया गया है कि वह इन लोगों को पांच लाख रुपए दे चुका है, पांच लाख और मांगे जा रहे हैं। अब पैसों का इंतजाम नहीं है इसलिए आत्महत्या करने की बात कही।
यह भी कहा कि इस कार्य के लिए परिजनों को परेशान नहीं किया जाए। घटना के बाद सुबह ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामचंद्र दांगी थाने जा पहुंचे और परिजनों का पक्ष लेते हुए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। घटना की जानकारी लगने पर एएसपी एनएस सिसोदिया मौके पर पहुंचे और सभी को समझाइश दी। मामला सामने आने के बाद थाना प्रभारी नागेन्द्रसिंह एवं एएसअई शर्मा को निलंबित कर दिया गया है।
उधर मृतक के भाई गोविन्द ने आरोप लगाए कि एएसआई शर्मा को 30 हजार देते समय का वीडियो रामस्वरूप द्वारा बना लिया था। इसी बात से नाराज होकर उसके साथ मारपीट भी की गई थी। मोटी रकम मांगने एवं मारपीट के चलते भाई द्वारा यह कदम उठाया गया है।
तलावड़ा के गोलू पिता कैलाश लववंशी पर 19 अप्रैल को नाबालिग का जबरदस्ती अपहरण कर उसे बड़ली पर ले जाने और बलात्कार करने के मामले में धारा 376, 366 भारतीय दंड विधान एवं पास्को एक्ट की धारा 3/4 के तहत कार्रवाई की गई थी। पुलिस टीम ने आरोपी गोलू पिता कैलाश नारायण लववंशी उम्र 19 वर्ष निवासी तलावड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया था, जहां से उसे जेल भेज दिया था। मृतक रामस्वरूप ने आरोप लगाए हैं कि गोलू के साथ इस मामले में वह मुझे भी फंसाने की धमकी दे रहे थे, इसीलिए रुपए की मांग की।
इस मामले में राजगढ़ एएसपी ने थाना प्रभारी व एएसआई को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि- 'अन्य लोगों पर भी आरोप लगाए हैं। हम वीडियो की जांच करा रहे हैं कि आखिर क्या सत्यता है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS