आबकारी की बड़ी कार्रवाई, चार जिलों की जॉइंट टीम ने पकड़ी शराब की अवैध फैक्ट्री

आबकारी की बड़ी कार्रवाई, चार जिलों की जॉइंट टीम ने पकड़ी शराब की अवैध फैक्ट्री
X
मामला अलीराजपुर के इन्दर सिंह की चौकी गाँव का है, जहाँ एक मकान में बड़े स्तर पर नामी कंपनी की अवैध शराब बनाई जा रही थी। पढ़िए पूरी खबर-

अलीराजपुर। अलीराजपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई आबकारी विभाग के संभागीय उड़नदस्ते ने की है, जिसमें करीब चार जिलों की टीम शामिल है।

दरअसल संभागीय उड़नदस्ते को इलाके में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाये जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद विभाग ने अपने सूत्र इलाके में सक्रिय किया और आज गोपनीय ढंग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

मामला अलीराजपुर के इन्दर सिंह की चौकी गाँव का है, जहाँ एक मकान में बड़े स्तर पर नामी कंपनी की अवैध शराब बनाई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम को बोतल, ब्रांड के रैपर, ऑटोमैटिक बॉटलिंग मशीन सहित बड़ी मात्रा में शराब बनाने का स्प्रिट मिला, जिसे टीम ने ज़प्त कर लिया।

ज़ब्त माल की कीमत करीब 18 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में फ़िलहाल किसी आरोपी को टीम गिरफ्तार नहीं कर सकी।

Tags

Next Story