मरकज कनेक्शन : तबलीगी जमातियों की संपर्क में आये 4 लोग गायब, 43 क्वॉरेंटाइन

ग्वालियर। पुलिस ने निजामुद्दीन के मरकज से ग्वालियर आए तब्लीगी जमात के संपर्क में आये कुछ लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया है वहीं कुछ लोग को निगरानी में रखा जा रहा है। दरअसल दिल्ली से ग्वालियर आए तब्लीगी जमात फरीदाबाद के रहने वाले 11 लोग शहर में कई लोगों से लगातार संपर्क में रहे। अवाडपुरा की आयशा मस्जिद में ठहरने के दौरान इनका कई लोगों के घर में रुके थे।
पुलिस ने इनकी पूरी चैन तलाश कर ऐसे 80 लोगों की सूची तैयार कर इन सभी से संपर्क किया है। इनमें से 43 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, जबकि 4 लोग घर से गायब हो गए हैं। इनके साथ ही 33 लोगों की निगरानी पुलिस कर रही है। गौरतलब है कि तब्लीगी जमात के यह 11 लोग 23 फरवरी को ग्वालियर आए थे यह लोग मस्जिद में रुके थे और इन्हें 3 अप्रैल को वापस जाना था लेकिन इतनी बड़ी तादाद में तब्लीगी जमात के लोगों के संक्रमित पाए जाने के चलते इन 11 लोगों को भी मंगलवार देर रात को श्याम वाटिका में क्वॉरेंटाइन करा दिया गया।
आनन-फानन में एक टीम पड़ताल में लगाई गई जो इनकी पूरी चैन को पता कर सके हालांकि इनकी सैंपल रिपोर्ट अभी नहीं आई है, लेकिन एहतियात के तौर पर पहले ही तैयार कर ली गई, जिससे पॉजिटिव पाए जाने पर पूरी चैन को क्वॉरेंटाइन किया जा सके। पुलिस के द्वारा जो सूची तैयार की गई है उसमें मेवाती मोहल्ला, लेले की बगिया, अवाड़पुरा, मोहना के डांडा मोहल्ला के लोग शामिल हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस के द्वारा तैयार की गई इस सूची में 2 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के वृद्ध तक शामिल हैं और जिनका आंकड़ा आगे भी और बढ़ सकता है। यह संभावना है कि यह 11 लोग करीब 150 से अधिक लोगों के संपर्क में आए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS