सिंधिया के बयान पर बोले मंत्री गोविंद सिंह- सड़क में उतरने का काम विपक्ष का होता है, हम सड़क पर क्यों उतरेंगे?

सिंधिया के बयान पर बोले मंत्री गोविंद सिंह- सड़क में उतरने का काम विपक्ष का होता है, हम सड़क पर क्यों उतरेंगे?
X
उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें घर में बैठ कर बात करना चाहिए।

भोपाल। अतिथि शिक्षकों की मांगों को लेकर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का सड़क पर उतरने के बयान पर हुए और सीएम कमलनाथ के बीच हुए वार पलटवार के बीच सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी ने जो कहा है वह सोच समझकर ही कहा होगा। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें घर में बैठ कर बात करना चाहिए। मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि सड़क में उतरने का काम विपक्ष का होता है, जनता ने हमें कुर्सी पर बैठाया है तो सड़क पर क्यों उतरेंगे? बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि सड़क पर उतरने का काम बीजेपी और शिवराज को दे रखा है।

वहीं तीर्थ दर्शन योजना को दिए अपने बयान पर मचे सियासी बवाल के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने अपनी सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा योजना बंद कर दें, लेकिन मैं व्यक्तिगत तौर पर इसका पक्षधर नहीं हूं। योजना में गरीबों से ज्यादा सूट बूट वाले लोग यात्रा कर रहे हैं, वह तफरी करने जाते हैं। सरकार की आर्थिक स्थिति विकट है, योजना का पैसा स्वास्थ्य और बच्चों की शिक्षा में लगाना चाहिए। मंत्री ने कहा कि सरकारी धन पर जो तीर्थ यात्रा करते हैं, भगवान भी ऐसे लोगों को आशीर्वाद नहीं देता।

Tags

Next Story