विधायक हरदीपसिंह डंग ने दी होली की शुभकामनाएं, जनता ने पूछा- 'घर कब आओगे'

विधायक हरदीपसिंह डंग ने दी होली की शुभकामनाएं, जनता ने पूछा- घर कब आओगे
X
हरदीप सिंह डंग के गायब होने के पांचवे दिन बाद होली की शुभकामनाओं का एक संदेश उनकी फेसबुक वॉल पर हुआ पोस्ट, पढ़िए पूरी खबर-

मंदसौर। संसदीय क्षेत्र के एक मात्र कांग्रेसी विधायक हरदीप सिंह डंग के गायब होने के पांचवे दिन बाद होली की शुभकामनाओं का एक संदेश उनकी फेसबुक वॉल पर पोस्ट हुआ है, जिसके कमेंट बॉक्स में हरदीपसिंह के फॉलोवर्स होली की बधाई देते हुए उनसे लौट आने की अपील कर रहे हैं।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के सियासी बवाल के बीच हरदीपसिंह के इस्तीफे की खबर से आए भूचाल के बाद से ही हरदीप सिंह को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

राजनीतिक विशेषज्ञ अपने विश्लेषणो के आधार पर कमलनाथ और हरदीपसिंह के बीच की केमिस्ट्री पर बयान दे रहे है तो उनकी राहें आमजनता कांटो भरी मान रही है।

Tags

Next Story