मोतीलाल वोरा बोले- बीजेपी को हमारी जीत गले नहीं उतर रही, हमारा बहुमत सिद्ध होगा

मोतीलाल वोरा बोले- बीजेपी को हमारी जीत गले नहीं उतर रही, हमारा बहुमत सिद्ध होगा
X
मध्यप्रदेश में सत्ता की भूख भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त है. इसलिए इस प्रकार के हथकंडे अपना रही है. कांग्रेस के अंदरूनी हालातों को लेकर बोले कि कांग्रेस में अंदरूनी कलह नहीं है. खाली प्रचार ज्यादा होता है. बीजेपी की अंदरूनी कलह की बात हम करें तो वह भौंचक्के हो जाएंगे.

दिल्ली/भोपाल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने की INH न्यूज़ से खास बातचीत की. मध्यप्रदेश में चल रहे राजनीतिक हालातों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने कहा कि मध्यप्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी कांग्रेस की सरकार अच्छा काम कर रही थी. हमने अपने वचन पत्र के वादे पूरे किए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को हमारी जीत गले नहीं उतर रही थी.

भारतीय जनता पार्टी ने विधायकों को तोड़ने और बुलाने के कई प्रकार के हथकंडे अपनाए. मध्यप्रदेश में हमारा बहुमत सिद्ध होगा, यह हमें पूरा भरोसा है. कमलनाथ ने राज्यपाल से बात की है. हम तैयार हैं फ्लोर टेस्ट के लिए, जब भी फ्लोर टेस्ट की तारीख तय होगी हम बहुमत साबित करेंगे.

मध्यप्रदेश में सत्ता की भूख भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त है. इसलिए इस प्रकार के हथकंडे अपना रही है. कांग्रेस के अंदरूनी हालातों को लेकर बोले कि कांग्रेस में अंदरूनी कलह नहीं है. खाली प्रचार ज्यादा होता है. बीजेपी की अंदरूनी कलह की बात हम करें तो वह भौंचक्के हो जाएंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रकरण और बीजेपी में शामिल होने पर मोतीलाल वोरा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया से मेरी अक्सर मुलाकात होती थी. बहुत जुझारू नेता है वह. वह पार्टी छोड़कर क्यों चले गए इसको लेकर मेरी उनसे चर्चा नहीं हुई है. जब कभी भविष्य में चर्चा होगी तो मैं जरूर बताऊंगा कि उनके मन में क्या था क्या नहीं था. कांग्रेस पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूछताछ में कोई कमी नहीं थी. राहुल गांधी के दरवाजे ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए हमेशा खुले रहते थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी में बराबर सम्मान मिलता था और मिलेगा.

छत्तीसगढ़ में राज्यसभा चुनाव टिकट बंटवारे को लेकर मोतीलाल वोरा ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने जो निर्णय लिया है वह निर्णय सर्वोपरि है. हम उससे सहमत हैं. केटीएस तुलसी और फूलो देवी नेताम जो आदिवासी नेता हैं. बस्तर जिले में उनकी अच्छी पकड़ है. छत्तीसगढ़ के मामलों को वह राज्यसभा में बहुत अच्छे ढंग से उठाएंगे.

मैं 4 बार राज्यसभा में रह चुका हूं एक बार राजीव गांधी ने बनाया था. तीन बार सोनिया गांधी ने मुझे राज्यसभा में भेजा. मैं संतुष्ट हूं. चार बार राज्यसभा गया किसी प्रकार का असंतोष नहीं है. जो निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने लिया है उस पर किसी प्रकार के तर्क करने की जरूरत नहीं है.

कांग्रेस के अंदरूनी हालात और राज्य के हालातों को लेकर मोतीलाल वोरा ने कहा कि यह हालात अस्थाई है. इन हालातों में सुधार होगा. राज्यसभा का चुनाव यह है कि कांग्रेस को मजबूत करना है. राहुल गांधी एकमात्र देश के ऐसे नेता है कांग्रेस के जो कांग्रेस को मजबूती दे सकते हैं. सब जानते थे कि कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी लेकिन नहीं बनी तो हम हिम्मत नहीं हारे हैं. भविष्य में भी इसी प्रकार कहना तो करते रहेंगे. चाहे राजस्थान की बात हो मध्य प्रदेश की बातों या अन्य राज्यों की बात सबको मिल बैठकर निपटाए.

Tags

Next Story