MP : 12 घंटे के अंदर 17 लोग कोरोना मुक्त, डिस्चार्ज होकर पहुंचे घर

MP : 12 घंटे के अंदर 17 लोग कोरोना मुक्त, डिस्चार्ज होकर पहुंचे घर
X
रायसेन में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या है 63। पढ़िए पूरी खबर-

रायसेन। कोरोना संक्रमित 5 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद चिरायु अस्पताल भोपाल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सभी कोरोना विजेताओं को उनके घर भेज दिया गया है।

वहीं रायसेन में भी कोरोना को हराकर 12 अन्य लोग स्वस्थ हो गये हैं। सभी 12 लोगों की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। कुछ देर बाद कोविड केयर सेंटर इंडियन चौराहे से सभी 12 कोरोना विजेताओं को डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया जायेगा।

इस तरह 12 घंटे के अंदर 17 मरीज कोरोना मुक्त हो गये हैं। तीन लोग पहले ही स्वास्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 20 पर पहुंच चुका है। रायसेन में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 63 है।

अब रायसेन में कोरोना के कुल 41 मामले बाकी हैं, जिनका रायसेन और भोपाल में इलाज जारी है।

Tags

Next Story