MP Breaking : रायसेन में कोरोना के तीन और मामले, दरगाह में थे तीनों मरीज

MP Breaking : रायसेन में कोरोना के तीन और मामले, दरगाह में थे तीनों मरीज
X
तीनों नए मरीजों को भोपाल भेजने की तैयारी की जा रही है, रायसेन जिला प्रशासन सकते में आ गया है, पढ़िए पूरी खबर-

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले ये इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां कोरोना के तीन और पॉजिटिव मरीज मिले हैं। तीनों मरीज दरगाह स्थित कोरेन्टाइन सेंटर में रुके थे। आज सुबह आयी रिपोर्ट में इनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।

एक मरीज वार्ड नंबर 5, दूसरा मरीज वार्ड नंबर 7 और तीसरा मरीज वार्ड नंबर 18 का निवासी है। दरगाह के कोरेन्टीन सेंटर में जिस जमात के 45 लोगों को रखा था, उसी में इनके भी शामिल होने की बात कही जा रही है। तीनों की उम्र 35 से कम है। तीनों को भोपाल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Tags

Next Story