एमपी : बसपा विधायक के पति ने कहा-भाजपा से संपर्क नहीं, खबरों में कोई सच्चाई नहीं

एमपी : बसपा विधायक के पति ने कहा-भाजपा से संपर्क नहीं, खबरों में कोई सच्चाई नहीं
X
बसपा विधायक रामबाई को लेकर कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने उन्हें अपने पाले में लाने की कोशिश की है, पढ़िए पूरी खबर-

दमोह। पथरिया से बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह का एक बयान सामने आया है। इस बयान ने इस आशंका को बल दे दिया है कि विधायकों की खरीद फरोख्त् का आरोप महज नौटंकी तो नहीं है?

पथरिया से बीएसपी विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह का कहना है कि जिस तरह की खबरें आ रही है, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। वह हमेशा सरकार के ही साथ है। भाजपा ने राम बाई को कोई बंधक नहीं बनाया।

गौरतलब है कि सबसे पहले कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस और बसपा के विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है, ताकि कांग्रेस की सरकार को गिराई जा सके।

हाल ही में आए बीएसपी विधायक पति गोविंद सिंह के बयान में अगर सच्चाई है तो कांग्रेस का यह आरोप झूठा है। बहरहाल, अभी मध्यप्रदेश की सियासत इस मसले पर गरमाई हुई है।



Tags

Next Story