MP : 'एफआईआर आपके द्वार' शुरू, गृहमंत्री बोले- 5 दिनों में ही पूरी की तैयारी

MP : एफआईआर आपके द्वार शुरू, गृहमंत्री बोले- 5 दिनों में ही पूरी की तैयारी
X
बोले- 'अब तक लोग शिकायत करने थाने जाते थे, अब थाना पीड़ित के पास जाएगा।' पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। मध्यप्रदेश में 'एफआईआर आपके द्वार' योजना शुरू की गई है। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है कि 5 दिन पहले पर इस योजना पर चर्चा हुई और महज 5 दिनों में ही इसकी तैयारी कर ली गई है। अब तक लोग शिकायत करने थाने जाते थे अब थाना पीड़ित के पास जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने कहा- 'हमारी पुलिस की छवि नकारात्मक थी लेकिन कोरोना काल में हुए काम की वजह से यह छवि बदली है। कोरोना काल में पुलिसकर्मी सैनिक की तरह ड्यूटी निभा रहे हैं।'

इस अवधि में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस ने बुजुर्ग, महिलाओं और सभी ज़रूरतमंदों की मदद की है।

इसी तरह हमने डायल 100 योजना की शुरुआत की थी। डायल 100 योजना से लाखों लोगों को राहत मिली है। इसी तरह 'एफआईआर आपके द्वार योजना' भी सफल होगी।

गृहमंत्री ने पुलिस कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी और बेहतरीन सेवा देने के लिए तारीफ की।

इस संबंध में डीजीपी विवेक जौहरी ने कहा कि- 'स्पॉट पर एफआईआर के लिए 'एफआईआर आपके द्वार योजना' ज़रूरी है। इसके लिए ट्रेंड ऑफिसर फर्स्ट रेस्पॉन्स व्हीकल में तैनात किये जायेंगे। 31 अगस्त तक यह प्रोजेक्ट चलेगा, फिर इसकी समीक्षा होगी।'

Tags

Next Story