सूरत हादसे के बाद हरकत में आया प्रशासन, भिंड के कई कोचिंग संस्थानों में मारा छापा

सूरत हादसे के बाद हरकत में आया प्रशासन, भिंड के कई कोचिंग संस्थानों में मारा छापा
X
सूरत हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। भिंड में जिला प्रशासन ने शहर में चल रहे कोचिंग संस्थानों पर छापा मारा। इस दौरान कई कोचिंग संस्थानों को सील भी किया। जिला प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों को निर्देश जारी किया कि संचालक सभी तरह की व्यवस्था करें।

सूरत। सूरत हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। भिंड में जिला प्रशासन ने शहर में चल रहे कोचिंग संस्थानों पर छापा मारा। इस दौरान कई कोचिंग संस्थानों को सील भी किया। जिला प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों को निर्देश जारी किया कि संचालक सभी तरह की व्यवस्था करें। साथ ही 24 घंटे के अंदर अग्निशमन यंत्र व अन्य आवश्यक सुविधाएं लागू करने का निर्देश दिया। अगर कोई संचालक ऐसा नहीं करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी जिला प्रशासन की तरफ से छापेमारी की गई थी।

बता दें कि शुक्रवार को सूरत में एक कोचिंग सेंटर में भयानक हादसा हो गया। शॉर्ट सर्किट की वजह से कोचिंग में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से 22 बच्चों की जान चली गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद देशभर में कोचिंग संस्थानों पर नजर रखी जा रही है। जिससे कि भविष्य में इस तरह के हादसे नहीं हो।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story