कमलनाथ कैबिनेट की बैठक खत्म, 20% तक कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से जमीनों के दाम होंगे कम

कमलनाथ कैबिनेट की बैठक खत्म,  20% तक कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से जमीनों के दाम होंगे कम
X
सीएम कमलनाथ की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। जानकारी के मुताबिक बैठक में 20% तक कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से जमीनों के दाम करने का निर्णय लिया गया है।

भोपाल। सीएम कमलनाथ की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। जानकारी के मुताबिक बैठक में 20% तक कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से जमीनों के दाम करने का निर्णय लिया गया है।

महत्वपूर्ण निर्णय :

- वन विभाग में वन्य प्राणी एक्सपर्ट के लिए पद स्वकृत किया गया।

- वन विभाग के अंतर्गत एक विशेष पद का सृजन कर आर पी सिंह को किया गया नियुक्त ।

-ड्रड्रग और रेग्युलेटर के अंतर्गत ग्वालियर इंदौर जबलपुर में प्रयोग शाला खोली जाएगी ।

-वचन-पत्र में दिसंबर में अधिवक्ता दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव मंजूर, वकीलों को दिया जाएगा मान देय।

- किसानों को 0 फीसदी ब्याज के ऋण को 28 मार्च से बढ़कर 30 जून किया।

-संविलयन 31 दिसम्बर तक की डेट कृषि ग्रामीण विकास विभाग।

-अधिवक्ता दिवस मनाने को मंजूरी, वकीलों को पेंशन देगी सरकार,

- Advocate प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू करेगी सरकार।

-आदिवासियों के लिए 15 नवीन महाविद्यालय छात्रावास खोले जाएंगे, 108 करोड़ रूपये इसमे खर्च होंगे ।

बता दें कि इसके पहले मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा थी, लेकिन सीएम कमलनाथ ने मंगलवार को तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया। कमलनाथ ने पत्रकारों से कहा कि मैं कैबिनेट विस्तार के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहा हूं। ऐसा मीडिया सोच रहा है।



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story