MP: सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने किए प्रकरण दर्ज

रतलाम। CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले 5 नामजद व अन्य पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए है। पुलिस ने आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर यह कार्रवाई विरोध प्रदर्शन के 19 दिन बाद की है। बता दें की 22 दिसम्बर को शहर के काज़ीपुरा में मुस्लिम समाज के साथ भीम सेना व कांग्रेसियों ने सड़क पर नारेबाज़ी कर CAA का विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया था।
प्रशासन ने उस वक्त कोई कार्रवाई न करते हुए बताया था कि इस प्रदर्शन के लिए एक चौराहे पर ज्ञापन देने की अनुमति दी गयी थी, इसलिए कार्रवाई नही की गई। लेकिन अब 19 दिन बाद पुलिस ने आपत्तिजनक नारेबाज़ी को लेकर 5 नामजद व अन्य पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
वहीं वकीलों ने 22 दिसम्बर को रतलाम में CAA के विरोध में आपत्तिजनक नारिबाज़ी के चलते कार्रवाई नही करने को लेकर भी जिला प्रशासन व पुलिस पर सवाल उठाए है। वकीलों का कहना है कि आखिर विरोध प्रदर्शन और आपत्तिजनक नारेबाज़ी को लेकर पुलिस ने कार्रवाई क्यो नही की? वहीं शहर में लंबे समय से धारा 144 लागू की जाने का क्या उद्देश्य है। वकीलों के द्वारा लिखे पत्र के बाद अब 19 दिन बाद पुलिस ने CAA विरोध प्रदर्शन में 5 नामजद व अन्य पर कार्रवाई की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS