MP : स्कूल में प्यून ने क्लर्क को जड़ दिया थप्पड़, डीईओ ने थमाया निलंबन आदेश

MP : स्कूल में प्यून ने क्लर्क को जड़ दिया थप्पड़, डीईओ ने थमाया निलंबन आदेश
X
अपनी ही संस्था में पदस्थ लिपिक चंद्रशेखर ठाकुर के साथ संस्था में ही शासकीय कार्य करते समय मारपीट करने और स्कूल की सपंत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप पर यह कार्रवाई हुई है

आगर-मालवा। शा.उ.मा.वि. पिलवास के भृत्य भगवानसिंह परमार को जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. सेन ने निलंबित कर दिया है।

अपनी ही संस्था में पदस्थ लिपिक चंद्रशेखर ठाकुर के साथ संस्था में ही शासकीय कार्य करते समय मारपीट करने और स्कूल की सपंत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप पर यह कार्रवाई हुई है।

संस्था के प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की है। भृत्य भगवानसिंह परमार का मुख्यालय निलंबन अवधि में बीईओ नलखेड़ा नियत किया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story