पुलिस द्वारा हवाई फायर की घटना को कलेक्टर ने बताया पूर्णत: असत्य एवं निराधार, कहा-मंदिर सुरक्षित

पुलिस द्वारा हवाई फायर की घटना को कलेक्टर ने बताया पूर्णत: असत्य एवं निराधार, कहा-मंदिर  सुरक्षित
X
कुछ लोगों द्वारा जंगल से गाड़ियों पर पथराव किया गया । जिससे कुछ गाड़ियों के कांच चटक गए हैं।

रायसेन। रातापानी अभ्यारण के अंतर्गत ग्राम झिरी बहेड़ा में बेतवा नदी के पवित्र उद्गम स्थल से अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि बेतवा कुंड स्थल पर पुजारी गोपाल दास द्वारा एक बड़ा शेड तथा मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था। जिसे वन, राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हटाया गया है।

कलेक्टर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में प्राचीन हनुमान मंदिर पूर्णतः सुरक्षित एवं यथावत है। केवल उसके आसपास किया गया अतिक्रमण हटाया गया है । संयुक्त दल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के पश्चात जब वापस लौट रहा था तब कुछ लोगों द्वारा जंगल से गाड़ियों पर पथराव किया गया । जिससे कुछ गाड़ियों के कांच चटक गए हैं। पुलिस द्वारा हवाई फायर किए जाने की अफवाह पूर्णता असत्य एवं निराधार है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story