बंद नहीं होगी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, परीक्षाओं के चलते थोड़े दिनों के लिए की गई स्थगितः पीसी शर्मा

बंद नहीं होगी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, परीक्षाओं के चलते थोड़े दिनों के लिए की गई स्थगितः पीसी शर्मा
X
पूर्व सीएम शिवराज सिंह के योजना के बन्द होने के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि -मंत्री मैं हूँ या वो

भोपाल। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने तीर्थ दर्शन योजना को लेकर स्थिति की साफ कर दी है। तीर्थ दर्शन योजना को लेकर सियासत बढ़ने के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना बन्द नही होगी। यह योजना यथावत चलेगी। वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह के योजना के बन्द होने के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि -मंत्री मैं हूँ या वो?

हालांकि पीसी शर्मा ने यह भी बताया कि बच्चों के एग्जाम के चलते यह थोड़े दिनों के लिए स्थगित किया गया है। परीक्षा के बाद तीर्थ दर्शन योजना पहले की तरह चलेगी। बता दें कि बीते दिन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा था कि तीर्थ दर्शन योजना बंद करके इसका पैसा अन्य कल्याणकारी योजनाओं में लगाया जाना चाहिए। जिसके बाद योजना को लेकर सियासत शुरू हो गई।

Tags

Next Story