नरोत्तम मिश्रा बोले- आशंकाओं से घिरी है कमलनाथ सरकार, बचेगी नहीं...

नरोत्तम मिश्रा बोले- आशंकाओं से घिरी है कमलनाथ सरकार, बचेगी नहीं...
X
सरकार का आलम यह है कि महामहिम को कल रात विश्वास मत के लिए लिखे हुए आज की रात हो गई लेकिन सरकार ने विश्वास मत हासिल करने के लिए अभी तक विधानसभा को सूचना नहीं दी. अज्ञात आशंकाओं से गिरी हुई सरकार है. सरकार बचेगी नहीं.

भोपाल. हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दुनिया में लोगों की सांसे छीनने वाले कोरोना में कमलनाथ सरकार अपनी सांसे ढूंढ रही है. संसद चल रही है वहां कोरोना का डर नहीं है लेकिन मध्यप्रदेश की विधानसभा में कोरोना का डर घुसाया जा रहा है.

मध्यप्रदेश के लिए एक कोरोना नहीं डरोना हो गया है. डर की वजह से सरकार सत्र टालने के लिए मंत्री और विधायकों से बयान दिलवा रही हैं. मध्यप्रदेश में विधायकों की जान की एकाएक चिंता होने के लिए सरकार ने परिपत्र भी जारी कर दिया. उधर जब 22 विधायक अपनी जान को खतरा बताकर सरकार से सीआरपीएफ की सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे तब सरकार को उन विधायकों की चिंता नहीं हुई और सीआरपीएफ को पत्र नहीं लिखा.

लेकिन अब सरकार जब चारों तरफ से घिर गई है और उसके लिए सरकार बचाना मुश्किल है तो ऐसी स्थिति में कोरोना में सरकार अपनी सांसे ढूंढ रही है जो असंभव सी प्रतीत होती है. सरकार का आलम यह है कि महामहिम को कल रात विश्वास मत के लिए लिखे हुए आज की रात हो गई लेकिन सरकार ने विश्वास मत हासिल करने के लिए अभी तक विधानसभा को सूचना नहीं दी. अज्ञात आशंकाओं से गिरी हुई सरकार है. सरकार बचेगी नहीं.

Tags

Next Story