नीमच: लॉकडाउन में बिजली का 'झटका', बिना रीडिंग के थमा दिए हजारों के बिल

नीमच। लॉक डाउन में नीमच के शहरी व ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को बिजली का बढ़ा हुआ बिल 'झटका' देने लग गया है। महीने की शुरुआत होते ही बिजली के बिल लोगों के घर पहुंचने लगे। पिछले महीने की तुलना में इस बार बिल करीब 3 से 4 गुना अधिक आया है।
लोगों ने बताया सरकार एक तरफ तो लाक डॉउन के दौरान बिजली की योजनाएं ला रही है वहीं जो बिल 300 से 400 रुपये प्रति माह आता था, वह बिल 6000 हजार रुपये का आ रहा है। जबकि लॉकडाउन के चलते इस बार मीटर रीडिंग लेने भी रीडर नही आया तो किस हिसाब से हमारा बिल इतना दिया जा रहा है। मध्यमवर्गीय परिवारों के जेब पर भार बढ़ गया है। किसानों को भी बिजली का ऐसा बिल भारी पड़ रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS