नवनियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना, कहा- बदले की भावना से काम कर रही सरकार

नवनियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना, कहा- बदले की भावना से काम कर रही सरकार
X
वीडी शर्मा आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय भोपाल में पद भार संभालेंगे। जिसके लिए भव्य तैयारियां की गई हैं।

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा आज अपने गृह नगर प्रवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया। वीडी शर्मा आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय भोपाल में पद भार संभालेंगे। जिसके लिए भव्य तैयारियां की गई हैं।

Inh से खास बातचीत में वीडी शर्मा ने सिंधिया के सड़कों पर उतरने के बयान पर कहा कि यह उनकी गाइडलाइन है, लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में दमन हुआ है। उसके विरोध में वे जरूर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सड़कों पर उतरेंगे। वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार बदले की भावना से काम कर रही है ।

साथ ही उन्होंने कहा कि आज भोपाल में शपथ ग्रहण में उनके साथ बीजेपी के सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। हालांकि उन्होंने गुटबाजी से इनकार किया है। और संघ प्रमुख मोहन भागवत के परिवार के साथ विचार विमर्श किए जाने के बयान पर अपनी सहमति जताई।

Tags

Next Story