पुलिस ने की चोरी की कोशिश ? स्वास्थ्य विभाग ने दिया शिकायती ज्ञापन

पुलिस ने की चोरी की कोशिश ? स्वास्थ्य विभाग ने दिया शिकायती ज्ञापन
X
बीएमओ सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कार्रवाई की मांग पर दिया ज्ञापन। पढ़िए पूरी खबर-

होशंगाबाद। एक तरफ कोरोना महामारी के दौर में पुलिसकर्मियों का जगह-जगह सम्मान किया जा रहा है। वहीं होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में पुलिस पर चोरी का प्रयास करने का आरोप है। पुलिस पर सरकारी बिल्डिंग के क्वाटर के ताले तोड़ने के प्रयास करने का आरोप है। इस मामले में सिवनी मालवा की खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कांति बाथम ने थाना सिवनी मालवा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिकायती ज्ञापन देते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। स्वास्थ्य विभाग में इस घटना को लेकर रोष है।

पुलिस की छवि धूमिल होने का मामला होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में सामने आया है। जहां कुछ पुलिसकर्मियों पर रात्रि में स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग के क्वाटर का ताला तोड़ने का आरोप लगा है।

बताया जा रहा है कि रात करीब 8 बजे चिकित्सक को अलॉट क्वाटर का ताला तोड़ा जा रहा था, तभी बिल्डिंग में रहने वाले कर्मचारियों को आवाज आने पर अस्पताल की बिल्डिंग में हड़कंप मच गया। जैसे ही भीड़ इकट्ठा होना शुरू हुई उन्हें देख पुलिसकर्मी घबराकर भाग गए। अस्पताल में रहने वाले लोगों का कहना है कि रात को जैसे भनक लगी इसकी सूचना बीएमओ को दी।

जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के क्वाटर पुलिसकर्मियों द्वारा ताला तोड़ने का मामला गरमाया तभी अचानक एसडीओपी सौम्या अग्रवाल छुट्टी पर चली गई। स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग का ताला टूटने का पुलिसकर्मियों द्वारा प्रयास करना और एसडीओपी सौम्या अग्रवाल का छुट्टी पर जाने से शहर में चर्चाएं तेज हो गई है। हालांकि एसडीओपी व्यक्तिगत काम से बाहर जाना बता रही हैं लेकिन सूत्रों के अनुसार एसडीओपी का छुट्टी पर जाना और यह मामला आपस में जुड़ा हुआ है।

एसडीओपी सौम्या अग्रवाल का कहना है कि- 'मैं अभी बाहर हूँ, मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है।'

बीएमओ डॉ. कांति बाथम अपने स्टाफ के साथ थाना सिवनी मालवा शिकायत करने पहुंची। थाने में ना तो थाना प्रभारी थे ना ही कोई अन्य सक्षम अधिकारी। थाने में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने बीएमओ व स्टाफ को थाना प्रभारी के कक्ष में इंतजार करने का निवेदन किया लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा बीती रात किए गए ताला तोड़ने के प्रयास के चलते गुस्साई बीएमओ व स्वास्थ्य अमला बाहर की खड़े रहकर इंतजार करने लगा। फोन पर जब थाना प्रभारी को स्वास्थ्य अमला के आने की सूचना मिली तब थाना प्रभारी आए और स्वास्थ्य विभाग का ज्ञापन लिया।

इस संबंध में थाना प्रभारी संजय चौकसे का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की बीएमओ व स्वास्थ्य अमले द्वारा सरकारी अस्पताल के क्वाटर के ताले तोड़ने के प्रयास को लेकर ज्ञापन दिया है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story