पुलिसकर्मियों ने की डॉक्टर्स पिटाई, एम्स में ड्यूटी के बाद जा रहे थे घर

पुलिसकर्मियों ने की डॉक्टर्स पिटाई, एम्स में ड्यूटी के बाद जा रहे थे घर
X
डॉक्टर्स का आरोप है कि सब बताने और आई कार्ड दिखाने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने लाठी से पैर और हाथ पर वार किया। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। ड्यूटी के बाद एम्स से लौट रहे दो चिकित्सकों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों डॉक्टर्स कोरोना वार्ड से ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान एम्स से कुछ दूरी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों डॉक्टर्स से बदसलूकी की है।

डॉक्टर्स का आरोप है कि सब बताने और आई कार्ड दिखाने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने लाठी से पैर और हाथ पर वार किया। इसके बाद नाराज डॉक्टर्स ने एम्स डायरेक्टर को शिकायत पत्र सौंपकर पुलिसकर्मियों पर जांच और कार्यवाही की मांग की है।

घटना के बाद एम्स के डॉक्टर्स ने इस माहौल में पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार पर नाराजगी जताई है।

Tags

Next Story