9 हजार मीट्रिक टन ख़राब धान की खरीदी, कलेक्टर ने अफसरों की लगाई क्लास, नोटिस जारी कर मांगा जवाब

जबलपुर. जबलपुर में बड़े स्तर पर खराब धान की खरीदी कर उसे वेयर हाउसों में पहुचा दिया गया. जिला प्रशासन को इस बात का पता चलते ही खराब धान की खरीदी का खुलासा हुआ. जबलपुर कलेक्टर ने धान खरीदी से जुड़े सभी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है. साथ ही दोषियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
दरअसल जबलपुर जिले में 31 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद ली गई थी. जिसका सत्यापन कराकर 6 हजार मीट्रिक टन धान सही पाई गई. जिसे जिला प्रशासन ने ले लिया. लेकिन 9 हजार मीट्रिक टन धान पूरी तरह खराब थी, उसे जिला स्तरीय समिति ने रिजेक्ट कर दिया था.
16 हजार मीट्रिक टन धान अपग्रेट हो रही है, उसे तीन दिन के भीतर समिति को उठाने के निर्देश जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने दे दिए हैं. तो वही जो अधिकारी धान खरीदी में शामिल थे उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS