रायसेन : नर्मदा में डूबने से 2 की मौत 1 लापता, नहाने गए थे युवक

रायसेन : नर्मदा में डूबने से 2 की मौत 1 लापता, नहाने गए थे युवक
X
नहाते-नहाते गहरे पानी में पहुंचने से हुआ हादसा। पढ़िए पूरी खबर-

रायसेन। नर्मदा नदी में आज सुबह तीन युवकों की डूबने की खबर है। इनमें से दो की लाश मिल गई है जबकि एक की तलाश जारी है। घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है और मामले में जांच कर रही है।

यह मामला देवरी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में साहिल लोधी 18 वर्ष, भाई साहब लोधी 22 वर्ष और कृष्णपाल 22 वर्ष नदी में डूब गए हैं। दो युवक थाला दीघावन और एक रमखिरिया गांव का निवासी युवक है। बताया जा रहा है कि नहाते-नहाते गहरे पानी में पहुंचने से तीनों युवक डूब गये। घटना की खबर फैलते ही पुलिस प्रशासन, ग्रामीण और परिजन घाट पर पहुंच गए हैं।

घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अनिरुद्ध गौर ने बताया कि- 'देवरी नर्मदा नदी सोकलपुर घाट पर नहाने गए थाला गांव के तीन युवक डूब गए। सबकी उम्र 20 वर्ष के आसपास है।'

Tags

Next Story