छह वर्ष की बच्ची के हाथ बांधकर किया रेप, फिर फोड़ दी आंखें

जबेरा थाना में लॉकडाउन के दौरान दरिंदगी की घटना सामने आई है। यहां 6 साल की मासूम के हाथ-पांव बांधकर बेरहमी से दुराचार किया गया, बाद में उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी गईं। घटना की जानकारी लगते ही आक्रोश फैल गया है। वहीं, गंभीर अवस्था में बच्ची को जबलपुर उपचार के लिए भेजा गया है। मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने बताया कि जबेरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 6 वर्षीय मासूम बुधवार 22 अप्रैल की शाम 6 बजे खेलती हुई अचानक गायब हो गई। दूसरे दिन गुरुवार को एक खंडहर मकान में सुबह मासूम को बेहोशी की हालत में एक युवक ने देखा। मासूम के हाथ बंधे हुए थे और आंखों से खून बह रहा था। जब इसकी सूचना परिजनों को दी गई तो दंग रह गए। इसके बाद जबेरा पुलिस को फोन लगाकर मासूम के साथ हुई दरिंदगी की जानकारी दी गई।
जैसे ही पुलिस को इस ह्रदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही हंड्रेड डायल घटना स्थल पहुंची और 108 से मासूम को उपचार के लिए जबेरा सीएचसी लाया गया। डॉ प्रेमी कोष्टा ने बच्ची की गंभीर हालत देखते ही प्राथमिक उपचार के एम्बुलेंस से जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया है। मासूम के साथ दरिंदगी के मामले की खवर लगते ही एसपी, एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ, जबेरा विधायक घटना स्थल पर पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान पुलिस बल के साथ एसएफएल टीम के साथ मामले की सूक्ष्मता से जांच कर रहे हैं।
रात में ही पुलिस को सूचना दी थी, नहीं पहुंची
परिजनों ने बताया कि मासूम बुधवार की शाम 5 बजे के करीब घर के पास खेलते हुए गायब हुई थी परिजनों को अपने पिता के साथ खेत जाने की आशंका के बीच मासूम के गायब होने पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, जब पिता खेत से घर रात्रि 8 बजे वापिश लौटा तो मासूम साथ में नही थी और परिजनों को मासूम के गायब होने की चिंता बढ़ गई।
रात्रि 12 बजे तक मासूम को आसपास खूब खोज की गई और मासूम का पता नही चला तो रात्रि 12 बजे तक जबेरा थाना मेें फोन से सूचना दी गई, लेकिन रात्रि मैं पुलिस नही पहुंची और जब गुरुवार की सुबह 8 बजे मासूम वेहोशी की हालत में खंडहर में रक्तरंजित पड़ी होने की सूचना पर जबेरा पुलिस सक्रिय हुई। मामले की गम्भीरता को समझते हुए हड़कम्प मच गया।
मुख्यमंत्री ने घटना को बताया निंदनीय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को लेकर ट्वीट किया और इसे निंदनीय बताया। जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह भी गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
कमलनाथ ने उठाया सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर कानून व्यवस्था का सवाल उठाया है। बच्ची के साथ दरिंदगी पर उन्होंने मुख्यमंत्री से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। नाथ ने कहा कि प्रदेश में यह क्या हो रहा है? इतनी नृशंस, दरिंदगी भरी घटना वह भी लॉकडाउन के दौरान, आमजन आवश्यक वस्तुओं के लिए भी घर से बाहर तक नहीं जा पा रहा है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS