रतलामः फ्लैट में मालिक और कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

रतलाम। शहर के एक फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। यह पूरा मामला स्टेशन रोड थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित रावटीवाला अपार्टमेंट का है। जहां फ्लैट मालिक हीरेन पटेल और उनके कर्मचारी जितेंद्र माली दोनों कि नग्न अवस्था में लाशें मिली है। 45 साल के हीरेन पटेल पेशे से पेट्रोल पंप के मैनेजर है और जितेन्द्र भी उसी पेट्रोल पंप का कर्मचारी है। हीरेन अपने पूरे परिवार के साथ इस फ्लैट में रहते है लेकिन हादसे के समय उनका परिवार गुजरात गया हुआ था।
दरअसल आसपास के रहवासियों ने सुबह से ही फ्लैट में हलचल नहीं देखी तो स्टेशन रोड थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस खिड़की तोड़कर फ्लैट में दाखिल हुईं तो दो लाशें देखकर सन्न रह गई। फ्लैट के बेडरूम में दोनों ही लाशें मिली है। पुलिस ने तत्काल फारेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस को शार्ट पीएम रिपोर्ट का इंतज़ार है, जिसके बाद इन दोनों की मौत का खुलासा हो पाएगा। खास बात ये की स्टेशन रोड थाने से चंद कदम की दूरी पर ही यह अपार्टमेंट स्थित है, जिसमे मिली दो लाशे पुलिस के लिए भी एक चैलेंज है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS