RSS एक राजनैतिक संगठन, मोहन भागवत को अब मुखौटा हटाकर बीजेपी की संभालनी चाहिए कमानः गोविंद सिंह

भोपाल। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने एक बार फिर आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकना चाहती है, जबकि बीजेपी हिटलर की तरह तानाशाही कर रही है। आरएसएस 50 साल से कहता आया है कि हमारा संगठन राजनैतिक नहीं, लेकिन जब मोहन भागवत मुख्यमंत्री, राज्यपाल को तय करते हैं। तो इससे साफ है कि आरएसएस राजनैतिक दल है।
मंत्री गोविंद सिंह ने मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि आज आरएसएस हर तरह से राजनीति कर रही है। मोहन भागवत को अब मुखौटा हटाकर बीजेपी की कमान संभालनी चाहिए। आरएसएस का चेहरा सबके सामने आ चुका है कि यह एक संगठन नहीं है बल्कि राजनीतिक दल है।
गोविंद सिंह ने कहा कि वह संघ के नेताओं से पूछना चाहते हैं कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद आरएसएस के पास इतना पैसा कहां से आ गया है। हर जगह एयरकंडीशन्ड कार्यालय बन गए। जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं। इन सब बातों का जवाब आरएसएस को देना ही पड़ेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS