सरकार की तरफ से दिए जा रहे आटे में घोटाला, चार किलो तक आटा कम दिया जा रहा

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ग्वालियर में शासकीय राशन दुकानों (पीडीएस) द्वारा बांटे जा रहे दस किलो आटे के पैकेट में करोड़ों के घोटाले का भांडाफोड़ किया है। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने शासकीय राशन दुकानों द्वारा बांटे गये आटा पैकेट का जब वजन करवाया तो हर पैकेट में डेढ़ से चार किलो आटा कम पाया गया।
घटना का विडियो जारी करते हुए पाठक ने बताया कि लगभग 70 लाख आटा पैकेट प्रशासन द्वारा बांटे जाना है, इस लिहाज से लगभग 18000 टन आटे की हेराफेरी से करोड़ों रुपये का घोटाला किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने शासन से दुकानों पर छापा डालकर स्टाक सील करने की मांग की है, ताकि कोरोना जैसी भयानक त्रासदी में भी भ्रष्टाचारियों को बेनकाब किया जा सके। कांग्रेस ने हैरानी जताई है कि अभी सरकार को बने 30 दिन भी नहीं हुये और 15 साल से पोषित पीडीएस माफिया फिर से सक्रिय हो गया है। एक तरफ भूख से आक्रांत गरीब जनता है और दूसरी तरफ लूट को आतुर अनाज माफिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS