रात सवा 8 बजे तक भोपाल पहुंचेंगे सिंधिया समर्थक विधायक

रात सवा 8 बजे तक भोपाल पहुंचेंगे सिंधिया समर्थक विधायक
X
एयरपोर्ट पर सुरक्षा बंदोबस्त हुआ तगड़ा। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक सभी पूर्व विधायक दिल्ली में भाजपा की सदस्यता लेने के बाद आज रात लगभग सवा 8 बजे भोपाल पहुंचेंगे। सभी पूर्व विधायक और भाजपा के नए सदस्यों के आगमन के कारण भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

गौरतलब है कि सिंधिया समर्थक मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायकों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे की मंजूरी के बाद उन्होंने आज दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली। ज्योतिरादित्य सिधिंया की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेने के बाद सभी यहां पहुंचेंगे।

गौरतलब है कि इन विधायकों के समर्थन मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में सरकार बनाने की तैयारी में है। इसीलिए दिल्ली में पार्टी के आला नेताओं से कई दौर की बैठकों के बाद अब वे भोपाल पहुंचेंगे।

Tags

Next Story