साध्वी प्रज्ञा के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पलटवार, कहा - अपने गिरेबान में झांके बीजेपी

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पलटवार, कहा - अपने गिरेबान में झांके बीजेपी
X
भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ( Sadhvi Pragya) के 'मारक शक्ति' वाले विवादास्पद बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। कांग्रेस ने साध्वी के बयान पर आपत्ति जताई है। दिग्गज कांग्रेस नेता नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने साध्वी के बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।

भोपाल। भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के 'मारक शक्ति' वाले विवादास्पद बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। कांग्रेस ने साध्वी के बयान पर आपत्ति जताई है। दिग्गज कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने साध्वी के बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 'मुझे बड़ा अफसोस है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति ने ऐसा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को ऐसे व्यक्ति को पार्टी में शामिल करने और टिकट देने पर अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। सिंधिया ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति राजनीतिक स्तर गिराने की कोशिश करता है तो उसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया होनी चाहिए।

बता दें कि सोमवार को पूर्व सीएम बाबूलाल गौर और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा में साध्वी प्रज्ञा ने विवादित बयान दिया था। साध्वी ने कहा था कि विपक्ष बीजेपी नेताओं पर मारक शक्ति का इस्तेमाल कर रहा है, जिस कारण बीजेपी नेताओं का असमय निधन हो रहा है। जिसके बाद बीजेपी ने भी साध्वी प्रज्ञा के बयान से किनारा कर लिया था और साध्वी को कड़ी फटकार भी लगाई थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story