सागर में सनसनी, सेना का खतरनाक बम पगरा डेम में मिला

सागर में सनसनी, सेना का खतरनाक बम पगरा डेम में मिला
X
इसी प्रकार के बम के विस्फोट होने से पिछले दिनों एक कबाड़ी की जान भी चली गयी थी। पढ़िए पूरी खबर -

सागर। सागर जिले के बण्डा थाना क्षेत्रान्तर्गत बेबस नदी पर बने पगरा डेम के किनारे सेना का एक पुराना बम्ब मिलने से सनसनी फैल गयी।

बम मिलने की सूचना कुछ लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी। पुलिस ने तत्काल सूचना बम निरोधक दस्ते को सूचना दी।

सागर से गये बम निरोधक दस्ते ने बम को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार यह सेना के उपयोग में आने वाला बेहद ही खतरनाक बम है, जो प्रशिक्षण फायरिंग में बिना चले रहा गया होगा।

गौरतलब हो कि सागर के आसपास आर्मी बेस होने से इस तरह के बिना चले बम मिलते रहते हैं और इसी प्रकार के बम के विस्फोट होने से पिछले दिनों एक कबाड़ी की जान भी चली गयी थी।

Tags

Next Story